Raj Kundra Arrested: राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप, क्या है INSIDE STORY | Boldsky

2021-07-20 1



Bollywood actress Shilpa Shetty's husband and businessman Raj Kundra was arrested by the Crime Branch on Monday night. Raj Kundra has been arrested (Raj Kundra Arrest) for making obscene films and displaying them through some apps. The news of his arrest has now spread all around. Mumbai Crime Branch is probing the matter. Mumbai Crime Branch says that Raj Kundra is coming out as a conspirator in this case and he also has sufficient evidence against Raj Kundra. But, if you do not know what the whole matter is, then let us tell you the inside story of the case. A case was registered against Raj Kundra on February 4 this year by the Crime Branch, Malwani Police Station, Mumbai. A case was registered against him under the offense number- 103/2021. Raj Kundra was charged under sections 292, 293, 420, 34 of the Indian Penal Code (IPC) and other sections including sections 67 and 67A under the Information Technology Act.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिये इन्हें प्रदर्शित करने के मामले में गिरफ्तार किया (Raj Kundra Arrest) गया है. उनके गिरफ्तार होने की खबर अब चारों तरफ फैल चुकी है. मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहे हैं और उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी मौजूद हैं. लेकिन, अगर आप नहीं जानते कि पूरा मामला क्या है, तो चलिए आपको बताते हैं मामले की इनसाइड स्टोरी । राज कुंद्रा के खिलाफ इसी साल 4 फरवरी को मुंबई के मालवानी थाना क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. उनके खिलाफ अपराध संख्या- 103/2021 के तहत मामला दर्ज किया गया था. राज कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 293, 420, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धारा 67 और 67A सहित अन्य धाराएं लगाई गई थीं.

#RajKundraArrested

Videos similaires